Site icon Overlook

झारखंड में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना और मुख्यमंत्री लक्ष्मी योजना होगी बंद

रांची। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बुधवार को कहा है कि झारखंड में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना और मुख्यमंत्री लक्ष्मी योजना बंद होगी।

उनके मुताबिक, मुख्यमंत्री सुकन्या योजना पहली जनवरी से प्रभावी होगी। जन्म लेने के बाद, फिर पहली, छठी, नौवीं, 11वीं में बच्चियों के खाते में डीबीटी के माध्यम से राशि भेजी जाएगी। इसका लाभ सामाजिक-आर्थिक जनगणना की सूची में शामिल झारखंडवासियों को मिलेगा।

सीएम रघुवर ने ट्वीट में लिखा है कि जनवरी 2019 से हम नई योजना मुख्यमंत्री सुकन्या योजना लॉन्च करने जा रहे हैं। इस योजना के तहत बच्ची के जन्म से लेकर 18 वर्ष तक हम बीच-बीच में डीबीटी के माध्यम से प्रोत्साहन राशि देंगे। मुख्यमंत्री सुकन्या योजना का लक्ष्य हमारी बच्चियों के बेहतर पालन पोषण और बाल विवाह पर रोक लगाना है।

मुख्यमंत्री बाल विवाह उन्मूलन के लिए कार्य योजना के विमोचन समारोह को संबोधित कर रहे थे।