Site icon Overlook

गंगा की स्वच्छता और निर्मलता के लिए हरिद्वार पहुंची स्पर्श गंगा साइकिल रैली

गंगा की स्वच्छता और निर्मलता के लिए नमामि गंगे व स्पर्श गंगा के सहयोग से बुधवार को ऋषिकेश त्रिवेणी घाट से चली साइकिल रैली हरिद्वार पहुंची।

ऋषिकेश से शुरू हुई इस  रैली को विधानसभा अध्यक्ष प्रेम अग्रवाल, अपर पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार व स्पर्श गंगा राष्ट्रीय संयोजिका हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
वीआईपी घाट हरिद्वार में सभी प्रतिभागियों का स्वागत सांसद रमेश पोखरियाल निशंक, मंत्री अरविंद पांडे, मंत्री मदन कौशिक, विधायक आदेश चौहान, सुरेश राठौर, स्वामी यतीश्वरानंद, संजय गुप्ता, डॉ. जयपाल सिंह ने किया।
साइकिल रैली में बीएसएफ इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स के जवान, थर्ड गोरखा राइफल के जवान, सीमा डेंटल कॉलेज के चिकित्सक, ऋषिकेश साइकिल क्लब और आईटीबीपी के जवान प्रतिभाग कर रहे हैं।
रैली में प्रथम आने वाले को पुरस्कार स्वरूप 21,000, द्वितीय पुरस्कार साइकिल और तृतीय में 5100 सौ रुपये प्रोत्साहन राशि के तौर पर दी जाएगी। इसके अलावा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। ओपन कटेगरी के तहत रैली में 18 से ऊपर आयु वर्ग के सभी लोग प्रतिभाग कर सकते हैं।