Site icon Overlook

नोएडा : बीबीए का छात्र शोरूम से जूते चोरी करता रंगे हाथ पकड़ा

नोएडा पुलिस ने मंगलवार रात एक नामी यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले बीबीए के छात्र को एक शोरूम से जूते चोरी करने के मामले में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से चोरी किए हुए जूते भी बरामद कर लिए हैं।

आरोपी छात्र की पहचान बृजेश पुत्र विश्वनाथ के रूप में हुई है। बृजेश सेक्टर 125 स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी से बीबीए की पढ़ाई कर रहा है। वह नोएडा के सेक्टर 45 में स्थित आम्रपाली सफायर सोसाइटी में रहता है।

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार रात को छात्र जीआईपी मॉल में स्थित डिकैथलॉन नामक शोरूम में शॉपिंग करने गया। इस दौरान उसने शोरूम में रखे करीब 4 हजार रुपए कीमत के एक जोड़ी जूते चोरी कर लिए। जब वह जूते चोरी करके जा रहा था तो स्टोर मैनेजर सिद्धार्थ ने उसे पकड़ लिया।

पुलिस ने बताया कि शोरूम मैनेजर आरोपी छात्र को थाने लेकर आया। इसके बाद पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उससे पूछताछ कर यह जानने का प्रयास कर रही है कि उसने इससे पूर्व किसी और शोरूम में तो चोरी नहीं की।