इंदौर/भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लिए मतदान जारी है। मतदान की प्रक्रिया में लगे तीन कर्मियों की मौत हो गई। इनमें इंदौर में 2 अधिकारियों का दिल का दौरा पड़ने से निधन हुआ, जबकि एक अधिकारी की गुना में मौत हुई। निर्वाचन आयोग ने इन मतदान कर्मियों के लिए 10 लाख के मुआवजे की घोषणा की।
जानकारी के मुताबिक इंदौर में नेहरू नगर के दीपिका बाल मंदिर स्थित पोलिंग बूथ पर नियुक्त पीठासीन अधिकारी कैलाश पटेल को सुबह 7 बजे हार्ट अटैक आया। उन्हें तुरंत पास के निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पटेल उत्कृष्ट विद्यालय महू में शिक्षक थे। इसी तरह इंदौर में ही एक अन्य अधिकारी की भी हार्ट अटैक से मौत हो गई। जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर निशांत वरवड़े ने तुरंत दोनों अधिकारियों के लिए 10 लाख मुआवजे की घोषणा की।
इसी तरह गुना के बमौरी में भी मतदान में लगे एक अधिकारी की हार्ट अटैक से मौत हो गई। यहां बमौरी के परांठगांव मतदान केंद्र में तैनात सोहनलाल बाथम को अचानक मतदान प्रक्रिया के बीच हार्ट अटैक आ गया। उन्हें तुरंत उपचार उपलब्ध कराया गया लेकिन उनकी मौत हो गई।