ब्वॉयफ्रेंड ने मेडिकल छात्रा को मिलने के बहाने बुलाकर होटल में किया रेप

गुरुग्राम सेक्टर-45 के एक होटल में एक युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड को बहाने से बुलाकर दुष्कर्म किया। पीड़िता ने परिजनों के साथ थाना पहुंचकर लिखित शिकायत दी। युवती थाना पुलिस सेक्टर-51 ने पीड़िता के बयान पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर रविवार को गिरफ्तार कर लिया। सोमवार को अदालत के आदेश पर उसे जेल भेज दिया गया।

पुलिस के मुताबिक, पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया है कि वह बीएससी मेडिकल की छात्रा है। सोशल मीडिया के जरिए करीब दो माह पहले उसकी दोस्ती करीब बागपत रोड मेरठ के रहने वाले राहुल से हुई थी। दोनों अक्सर फोन पर बात करते थे। राहुल ने उसे फोन कर 19 नवंबर को बादशाहपुर के एक रेस्टोरेंट में मिलने के लिए बुलाया। रेस्टोरेंट में खाने-पीने के बाद आरोपी उसे झांसा देकर कैब में बैठाकर सेक्टर-45 स्थित एक होटल में ले आया, जहां उसने जबरन उसके साथ दुष्कर्म किया।

पीड़िता का कहना है कि विरोध करने पर आरोपी ने मारपीट की और उसे तथा उसके परिजनों को जान से मारने की धमकी दी। परिजनों ने पुलिस को बताया कि वारदात के बाद घर लौटी पीड़िता हमेशा गुमशुम रहती थी। कारण पूछने पर उसने अपने साथ हुई पूरी वारदात बताई।