Site icon Overlook

हिमाचल में बर्फीली हवा ने रोकी वाहनों की रफ्तार

मनाली। मनाली-केलंग मार्ग के रोहतांग दर्रे में बर्फीली हवा राहगीरों के लिए सिरदर्द बन गई है। हवा के कारण बर्फ सड़क पर जमा हो रही है। इससे मार्ग बार अवरुद्ध हो रहा है। रविवार को खिली धूप के बीच बर्फीली हवा चलने के कारण रोहतांग में वाहनों की आवाजाही वन वे रखी गई। लाहुल की ओर से 59 वाहनों ने दर्रा पार कर मनाली दस्तक दी। सुबह 11 बजे 59 वाहनों का काफिला कोकसर से रोहतांग रवाना हुआ। जैसे ही वाहन ग्रामफू से ऊपर चढ़े तो बर्फीली हवा ने रास्ता रोक लिया। जगह-जगह बर्फ हवा से सड़क पर जमा हो गई। इससे मार्ग बंद हो गया। चढ़ाई होने के कारण वाहन चालकों को दिक्कत का सामना पड़ा है।

रविवार को ग्रफू से रोहतांग की ओर से राहनीनाला तक वाहन चालकों को बर्फीली हवा का सामना करना पड़ा है। वाहन चालक विक्की व दोरजे ने बताया कि दो दिन से बर्फीली हवा उनकी राह में रोडा बन रही है। उन्होंने स्वयं बेलचे से बर्फ को हटाकर रास्ता बनाया और मनाली पहुंचे। कोकसर बचाव दल के प्रभारी पवन ठाकुर ने बताया कि रोहतांग दर्रे में बर्फीली हवा को देखते हुए रविवार को लाहुल से एक तरफा वाहन भेजे गए हैं। सीमा सड़क संगठन के कमांडर कर्नल एके अवस्थी ने बताया कि बीआरओ ने रोहतांग दर्रा बहाल कर वाहनों की आवाजाही सुचारू रखी हुई है। बीआरओ मढ़ी में ट्रांजिट कैंप को खुला रखा हुआ है। बीआरओ ब्यासपुल के कार्य को अंतिम रूप दे रहा है साथ ही राहलाफाल में धंसी सड़क को भी दुरुस्त कर रहा है।