यूपी के उन्नाव जिले में सोमवार को स्कूलों में टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा था। तभी एक स्कूल में अभियान के दौरान एमअार वैक्सीन लगते ही 13 बच्चों की हालत अचानक बिगड़ गयी। बच्चों के बेहोश होने व उन्हें चक्कर आता देख स्कूल प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए।
अानन-फानन में बच्चों को अस्पताल पहुंचाया गया। सूचना मिलते ही डब्ल्यूएचओ की टीम भी अस्पताल पहुंची। जानकारी के अनुसार बच्चों को मीजल्स रूबेला अभियान के तहत टीका लगाया गया था। ये बच्चे सेंट पीटर्स स्कूल के हैं। सीएमओ ने बताया कि वैक्सीन नही इंजेक्शन के डर से बच्चे बीमार हुए हैं।