यूपी: बरेली में दरोगा ने थाना परिसर खुद को गोली मारकर की खुदकुशी

सोमवार दोपहर बरेली के बारादरी थाना परिसर में एसआई सत्यवीर सिंह त्यागी ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। सत्यवीर त्यागी को कुछ समय पहले ही प्रमोशन हुआ था और वो बारादरी थाना में हेड मोहर्र पद पर तैनात थे। फिलहाल हादसे के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक समेत जनपद बरेली के समस्त अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।

शुरुआती जांच में पुलिस को सत्यवीर त्यागी का सुसाइड नोट मिला है, जिसमें सत्यवीर ने मालखाने में रखी रकम गायब होने की बात लिखी है। सुसाइड नोट में होमगार्ड पर विश्वासघात की बात भी लिखी है। वहीं कुछ साल पहले सत्यवीर की पत्नी की मौत हो चुकी है जिसके कारण वह तनाव में रहते थे।