यूपी पुलिस ने अयोध्या में साधु के वेश में आकर आतंकी हमले करने की अफवाह फैलाने के मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
युवक ने आतंकियों के साधु के वेश में होने और अयोध्या में धर्मसभा में हमले करने की अफवाह फैलाई थी। जिस पर प्रशासन के कान खड़े हो गए थे।
गौरतलब है कि रविवार को अयोध्या में विश्व हिंदू परिषद की तरफ से धर्मसभा का आयोजन किया गया था जिसमें बड़ी संख्या में रामभक्तों ने भाग लिया ।
धर्मसभा के लिए पूरी अयोध्या को छावनी में तब्दील कर दिया गया था और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।