जम्मू, जेएनएन। पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के लिए किश्तवाड़, डोडा, रामबन, ऊधमपुर, कठुआ, राजौरी, पुंछ, कुपवाड़ा, बांडीपोरा, बारामूला, गांदरबल, बड़गाम, शोपियां, कुलगाम, कारगिल व लेह जिलों में शुरू हुई मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्वक संपन्न हो गई। इन 19 जिलों में कुल 5239 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे थे। इनमें 358 सरपंच प्रत्याशी, 1652 पंच प्रत्याशी शामिल हैं। हालांकि चुनावों से पहले ही कई जिलों में 96 सरपंच व 1437 पंच निर्विरोध चुने भी जा चुके हैं। पिछले दो चरणों की तरह ग्रामीण लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए लोगों ने बढ़चढ़कर भाग लिया।
अभी तक अधिकारिक तौर पर पुष्टि तो नहीं हुइर् है परंतु अनुमान है कि जम्मू संभाग में आज कुल मतदान 80 प्रतिशत से अधिक रहा। वहीं कश्मीर संभाग में भी स्थिति पिछले दो चरणों के चुनावों से आैर बेहतर नजर आ रही है। अलगाववादी नेताओं के घाटी बंद के आह्वान, शुक्रवार को सुरक्षाबलों द्वारा मारे गए छह दुर्दांत आतंकवादियों के बाद तनावपूर्ण हालात के बावजूद लोग अपने घरों से बाहर निकल मतदान केंद्रों में वोट डालने के लिए पहुंचे। वहीं लद्दाख संभाग में भी कड़ाके की ठंड व बर्फबारी के बीच मतदान प्रतिशत 70 के करीब पहुंचा है।
पंचायत चुनाव की इस प्रतिक्रिया को प्रभावित करने के लिए हालांकि सीमा पार से भी प्रयास हो रहे हैं। पंजाब के गुरदासपुर जिले के तारागढ़ सीमा क्षेत्र से शुक्रवार देर शाम आतंकियों की घुसपैठ और बमियाल क्षेत्र में कार छोड़ जम्मू की तरफ भागे पांच संदिग्धों की सूचना पर कठुआ जिले में हाई अलर्ट कर दिया है। कठुआ जिले के जिन दो ब्लॉक किडिय़ां गंडयाल और नगरी में पंचायती चुनावों को लेकर मतदान हो रहा है वह पंजाब सीमा से सटे हुए हैं। नगरी क्षेत्र पंजाब के पठानकोट और गुरदासपुर से सटा है। वहीं किडिय़ां गंडयाल की दो पंचायतें भी पठानकोट जिले से सटी हैं। ऐसे में वहां भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसके अलावा बिश्नाह के अरनिया सेक्टर में भी पाकिस्तान की आेर से बीती रात को गोलीबारी के बीच घुसपैठ करवाने का प्रयास किया गया लेकिन सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने इसे विफल बना दिया।
जिला ऊधमपुर के दो ब्लाक में कुल मतदान 83.76 प्रतिशत रहा
जिला ऊधमपुर के चानुंता और चिनैनी ब्लाक में कुल मतदान 83.76 प्रतिशत रहा। चानुंता ब्लाक के सात पंचायतों में कुल 10589 मतदाताओं में 8502 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। यहां कुल मतदान 80.29 प्रतिशत रहा। वहीं चिनैनी के 25 पंचायत हल्कों के कुल 31954 मतदाताओं में से 27134 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। यहां भी कुल मतदान प्रतिशत 84.92 रहा। इन दोनों ब्लाक में कुल 42543 मतदाता हैं, जिनमें से 35636 मतदाताओं ने वोट ग्रामीण लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए वोट डाले।
जिला डोडा के तीन ब्लाक में कुल मतदान 77.42 प्रतिशत रहा
जिला डोडा के तीन ब्लाक में कुल 39181 मतदाताओं में से 30335 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। यहां कुल मतदान 77.42 प्रतिशत रहा। ठाठरी ब्लाक में 12207 मतदाताओं में से 9307 मतदाताओं सहित 76.24 प्रतिशत मतदान हुआ है। चिराला ब्लाक में कुल 11206 मतदाताओं में से 7832 मतदाताओं सहित 69.89 प्रतिशत मतदान हुआ। खारा ब्लाक के कुल 15758 मतदाताओं में से 13196 मतदाताओं सहित 83.69 प्रतिशत मतदान हुआ।
कठुआ जिला के चार ब्लाक में 78 प्रतिशत मतदान पहुंचा
जिला कठुआ के चार ब्लाक दोपहर अभी तक कुल 61889 मतदाताओं में से 47134 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया और अब तक यहां कुल मिलाकर 78 प्रतिशत मतदान हो चुका है। बसोहली ब्लाक के कुल 14062 मतदाताओं में से 10215 मतदाताओं सहित 72.80 प्रतिशत मतदान हो चुका है। भूंड ब्लाक के कुल 10901 मतदाताओं में से 7455 मतदाताओं सहित 69.26 प्रतिशत मतदान हुआ है। कीड़ियां गंडयाल ब्लाक के कुल 17849 मतदाताओं में से 14177 मतदाताओं सहित 79.83 प्रतिशत मतदान हुआ। नगरी ब्लाक के कुल 19077 मतदाताओं में से अब तक 15299 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं। यहां 80.02 प्रतिशत मतदान हुआ है।
जिला किश्तवाड़ के चार ब्लाक में 70 प्रतिशत मतदान पहुंचा
किश्तवाड़ जिला के चार ब्लाक दोपहर कुल 60002 मतदाताओं में से अभी तक 38650 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया और अब तक यहां 70 प्रतिशत मतदान हो चुका है। द्रबशाला ब्लाक में कुल 20398 मतदाताओं में से 13225 मतदाताओं सहित 65.50 प्रतिशत मतदान हुआ है। इंद्रवाल ब्लाक में कुल 11012 मतदाताओं में से 8085 मतदाताओं सहित 73.50 प्रतिशत मतदान हुआ है। मुगल मैदान ब्लाक के कुल 17439 मतदाताओं में से 9755 मतदाताओं सहित 56.82 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि नागसीनि ब्लाक के कुल 11153 मतदाताओं में से 7615 मतदाताओं सहित 69.65 प्रतिशत मतदान हुआ।
जिला राजौरी के दो ब्लाक में दोपहर 12 बजे तक 60.97 प्रतिशत मतदान हुआ
जिला राजौरी के दो ब्लाक में कुल 51618 मतदाताओं में से 31473 मतदाताओं ने अभी तक अपने मताधिकार का प्रयोग कर दिया है। इन दोनों ब्लाक में कुल 60.97 प्रतिशत मतदान हुआ है। राजौरी ब्लाक में 23 सरपंच और 191 पंचों के भविष्य का फैसला 30242 मतदाताओं के हाथ में है। इस ब्लाक में अभी तक 18508 मतदाताओं सहित 61.20 प्रतिशत मतदान हुआ है। डांगरी ब्लाक में 17 सरपंच और 129 पंच चुनावी मैदान हैं। ब्लाक के कुल 21376 मतदाताओं में 12965 मतदाताओं सहित 60.65 प्रतिशत मतदान हुआ है।
कश्मीर संभाग के सात जिलों में कुल मतदान 44.9 प्रतिशत रहा
कश्मीर संभाग के सात जिलों में हो रहे पंचायती चुनाव में कुल मतदान 44.9 प्रतिशत मतदान हुआ। यहां सबसे कम मतदान गांदरबल में 11.9 प्रतिशत रहा जबकि सबसे अधिक मतदान कुपवाड़ा में 61.9 प्रतिशत रहा। बड़गाम में 40.08 प्रतिशत, बारामूला में 20.9 प्रतिशत, हंदवाड़ा में 43.4 प्रतिशत, बांडीपोरा में 51.1 प्रतिशत, सोपोर में 33.4 प्रतिशत मतदान हुआ। इन सात जिलों में कुल मिलाकर 80806 मतदाता थे जिनमें से 36315 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वहीं लद्दाख संभाग के लेह और कारगिल के दस ब्लाकों में हो रहे मतदान में कुल मतदान 72.4 प्रतिशत रहा। लेह में 67 प्रतिशत जबकि कारगिल में 76.1 प्रतिशत मतदान हुआ। इन दोनों जिलों में दस ब्लाकों में कुल 39634 मतदाताओं में से 28686 मतदाताओं ने वोट डाले।