मुजफ्फरपुर। पूर्व केंद्रीय मंत्री व राज्य सभा सदस्य डॉ. सीपी ठाकुर ने कहा कि राम मंदिर को लेकर नया अध्यादेश लाना चाहिए। सदन में अध्यादेश पास हो जाने की पूरी संभावना है। राम मंदिर के निर्माण में अब देरी नहीं हो। वे शुक्रवार को मुजफ्फरपुर परिसदन में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे।
बिहार में गठबंधन मजबूत
कहा कि राम मंदिर को लेकर संघ का काफी दबाव है। आगामी सत्र में अध्यादेश आने की संभावना है। हर स्तर पर इसकी आवाज उठ रही है। एक सवाल के जवाब में कहा कि लोकसभा चुनाव से राम मंदिर को कोई लेना-देना नहीं है। राम मंदिर का मुद्दा पहले से ही है। पूर्व में भी अध्यादेश बना था, लेकिन उस समय के परिपेक्ष्य में अध्यादेश था। अब की स्थिति कुछ और है। ऐसे में नया अध्यादेश ही आ सकता है। उन्होंने कहा कि बिहार में सीटों को लेकर किसी तरह का विवाद नहीं है। गठबंधन काफी मजबूत है। गठबंधन से विपक्ष परेशान है।
मुजफ्फरपुर में बनना चाहिए एम्स
उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर में एम्स बनना चाहिए। इसके लिए पहल जारी रहेगी। कैंसर अस्पताल को लेकर प्रक्रियाएं चल रही हंै। एम्स को लेकर काफी दिनों से मामला चल रहा है। अफसोस जताया कि इसके लिए अपने स्तर कुछ नहीं कर सका। लेकिन इसके लिए प्रधानमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री से बातचीत की जाएगी। एम्स के लिए एसकेएमसीएच बेहतर है। जहां मरीजों को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी।