Site icon Overlook

जम्मू कश्मीर पंचायत चुनाव :तीसरे चरण के लिए मतदान जारी

जम्‍मू-कश्‍मीर पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के लिए मतदान जारी है। इस चरण में 4,23,592 मतदाता सरपंच हलकों और 2,70,668 मतदाता पंच हलकों के लिए वोट डाले जा रहे हैं। चुनाव का समय पहले चरणों की तरह ही सुबह आठ बजे से लेकर दोपहर दो बजे तक है। मतदान कुल 2,773 मतदान केंद्रों पर हो रहा है, जिसमें 918 कश्मीर में जबकि 1,885 जम्मू में हैं।

कड़ी सुरक्षा एवं व्यवस्था के बीच मतदान शुरू

जम्मू एवं कश्मीर पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के तहत शनिवार को कड़ी सुरक्षा एवं व्यवस्था के बीच मतदान शुरू हो गया। मतदान कुल 2,773 मतदान केंद्रों पर हो रहा है, जिसमें 918 कश्मीर में जबकि 1,885 जम्मू में हैं। मतदान की प्रक्रिया शनिवार सुबह आठ बजे शुरू हुई और दोपहर दो बजे तक जारी रहेगी।