Site icon Overlook

27 मंदिर कुतुब मीनार में होने के दावे पर केंद्र और ASI से जवाब-तलब…

मंगलवार को केंद्र सरकार और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। न्यायालय ने भगवान विष्णु और जैन देवता तीर्थकर भगवान ऋषभ देव की ओर से निचली अदालत के आदेश के खिलाफ दाखिल अपील पर नोटिस जारी किया है।

 दिल्ली सर्किल के अधीक्षण को नोटिस जारी किया है। उन्होंने कहा कि मामले की सुनवाई 11 मई को होगी। इस अपील में सरकार सिविल जज के उस आदेश को रद्द करने की मांग की गई है, जिसमें कुतुब मीनार में 27 मंदिरों की बहाली की मांग ठुकरा दिया गया था। याचिका में आरोप लगाया गया है कि कुतुब मीनार परिसर स्थित कुव्वत-उल-इस्लाम मस्जिद को वहां पहले से मौजूद मंदिर के स्थान पर बनाया गया है। दावा किया गया है कि इस परिसर में 27 मंदिर थे।

याचिका में यह भी आरोप था कि 1198 में मुगल सम्राट कुतुब-दीन-ऐबक के शासनकाल में 27 हिंदू और जैन मंदिरों को अपवित्र और क्षतिग्रस्त कर दिया गया था। उन मंदिरों की जगह पर कुव्वत-उल-इस्लाम मस्जिद का निर्माण किया गया था।

Exit mobile version