Site icon Overlook

राजस्थान बजट 2022: लखनऊ समझौते की मांगे अधूरी, जानिए क्या है लखनऊ समझौता? उपेन यादव का विधानसभा घेराव आज!

राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आज विधानसभा का घेराव करेंगे। उपेन यादव रीट पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच कराने और लखनऊ समझौते की मांगे पूरी नहीं होने पर विधानभा का घेराव करने का ऐलान किया है। उपेन यादव ने बेरोजगारों की मांगें पूरी नहीं होने पर राजस्थान की गहलोत सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है। उपेन यादव ने सरकार पर लखनऊ समझौते का पालन नहीं करने का आरोप लगाया है। उपेन यादव का कहना है कि सीएम अशोक गहलोत ने प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए गैर जमानती कानून लाने की बात कही थी। लेकिन सीएम गहलोत ने अपने बजट भाषण में इसका कहीं उल्लेख नहीं किया है।

उपेन यादव ने सीएम गहलोत के बजट भाषण में 1 लाख सरकारी नौकरियों की भर्ती निकालने और भर्तियों के लिए एंटी चीटिंग सेल का गठन करने की घोषणा का स्वागत किया है। यादव का कहना है कि एक साल पहले लखनऊ समझौते की मांगे आज भी पूरी नहीं हुई है। इसी प्रकार एक साल पहले बेरोजगारों से किया गया लिखित समझौता अधूरा है।

Exit mobile version