उत्तराखंड में विशेषज्ञ डॉक्टरों के 95% पद खाली, ऐसे कैसे मरीजों को मिलेगा इलाज?

राज्य के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में विशेषज्ञ डॉक्टरों के 95 फीसदी पद खाली चल रहे हैं। चमोली, रुद्रप्रयाग और टिहरी जिले में तो किसी भी सीएचसी में विशेषज्ञ डॉक्टर तैनात नहीं हैं। सूचना के अनुसार राज्य के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में विशेषज्ञ डॉक्टरों की भारी कमी है। नौटियाल की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार राज्य में कुल 80 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैं।

राज्यभर में सीएचसी में फिजीशियन, सर्जन, एनेस्थीसिया, गाइनोकॉलोजिस्ट आदि के कुल 474 पद मंजूर हैं। लेकिन इसमें से 452 पद खाली हैं।राज्य में विशेषज्ञ डॉक्टरों के 60 प्रतिशत के करीब पदों को खाली बताया गया था। कई जिलों में तो विशेषज्ञ डॉक्टरों की संख्या बहुत कम है जिससे वहां पर सामान्य बीमारियों का इलाज भी संभव नहीं हो पा रहा है। जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।