Site icon Overlook

यूपी: बदायूं में ट्रक ने बाइक सवार दो महिलाओं को रौंदा, मौत

यूपी के बदायूं स्थित सहसवान क्षेत्र में बुधवार सुबह एक अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आकर मोटरसाइकिल सवार दो महिलाओं की मौत हो गई। हादसे से नाराज लोगों की भीड़ ने बदायूं-दिल्ली राजमार्ग पर रास्ता जाम कर प्रदर्शन किया।

न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि बुधवार सुबह 10 बजे सहसवान कस्बे के मोहल्ला अकबराबाद निवासी भगवती देवी (50) तथा अनीता (45) अपने किसी परिचित के साथ मोटरसाइकिल पर बैठ कर दवा लेने जा रही थीं। तभी रास्ते में एक अनियंत्रित ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनों महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनों महिलाओं के शव पोस्टमार्टम को भिजवाया।

अशोक कुमार ने आगे बताया कि दुर्घटना से नाराज लोगों की भीड़ ने बदायूं-दिल्ली राजमार्ग पर रास्ता जाम कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को शांत कर बमुश्किल जाम को भी खुलवाया दिया है।