मुंबई। ठग्स अॉफ हिंदोस्तान कई कारणों से इन दिनों खूब चर्चा में है। एक तो इस फिल्म के जरिए अमिताभ बच्चन और आमिर खान बिग स्क्रीन पर साथ काम करते नजर आएंगे। इसके साथ इस फिल्म के बजट और एक्शन व स्टंट सीक्वेंस को लेकर खूब चर्चा है। अब नई बात यह है कि, फिल्म के गीत का टीजर हाल ही में बाहर आ चुका है जिसमें कटरीना कैफ के दिलकश डांस मूव्स की झलक को देखा जा सकता है।
फिल्म ठग्स अॉफ हिंदोस्तान के गीत सुरैय्या के टीजर को हाल ही में आउट किया गया है। कुछ दिन पहले से इस गीत के फर्स्ट लुक और इससे जुड़ी जानकारी को सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। अब इस गीत की पहली झलक दर्शकों को सामने है। इस गीत में खास तौर पर आमिर खान और कटरीना कैफ नजर आ रहे हैं। कटरीना हमेशा की तरह बेहतरीन डांस मूव्स करती नजर आ रही हैं। आपको बता दें कि, ठग्स ऑफ हिंदोस्तान का सबसे हसीन चेहरा जो कि कटरीना कैफ का है वो कुछ दिन पहले उजागर किया गया था। फिल्म में उनका नाम सुरैया रखा गया है l
कुछ दिनों पहले कटरीना ने सोशल मीडिया पर अपने इसी गाने का एक लुक रिवील किया था। विजय कृष्ण आचार्य के निर्देशन में बनी फिल्म ठग्स अॉफ हिंदोस्तान 8 नवंबर को रिलीज होगी। अगर बात करें आमिर खान और कटरीना कैफ की जोड़ी की तो धूम 3 में इस जोड़ी ने कमाल किया था। फिल्म ने बॉक्स अॉफिस पर बंपर कमाई की थी। अब इस फिल्म यह दोनों साथ नजर आएंगे।