Site icon Overlook

ओडिशा में भीषण सड़क हादसा, छत्तीसगढ़ के 10 यात्रियों की मौत

महासमुंद। ओडिशा के नुवापाडा जिला में कोमना से भजन मंडली को लेकर वापस लौट रही महासमुंद की एक बोलेरो नुवापाड़ा एवं खरियार रोड के बीच सिल्दा नाला के पास रात करीब 2:30 से 2:45 बजे के बीच दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें सवार 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक और बोलेरो की आमने सामने की टक्कर के कारण यह हादसा हुआ।

हादसे के जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर एनडीआरफ और पुलिस सहित विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के लोग पहुंचे और मृतकों की लाश को बाहर निकाला। मिली जानकारी के मुताबिक महासमुंद की भजन मंडली ओड़िशा गई थी, जहां से कार्यक्रम होने के बाद भजन कर वापस देर रात लौट रहे थे। पुलिस ने बताया कि सभी श्रद्धालु कोमना स्थित वैष्णो देवी की दर्शन करके लौट रहे थे। नुआपाड़ा स्थित जिला अस्पताल में सभी मृतकों का पीएम कराया जा रहा है।

नौ मृतकों की पहचान हुई
– बल्दीडीह निवासी डॉ दिनेश डड़सेना, पत्नी चांदनी डड़सेना, उनके दो बच्चे भारती और धनंजय
– सांकरा भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरजीत सिंह पप्पू
– बल्दीडीह के सरपंच पति मेघनाथ निषाद
– अंसुला के मुकेश अग्रवाल
– सांकरा के घनश्याम नेताम और उनकी बहन दिलेश्वरी नेताम