सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक जवान ने गाजियाबाद कैम्प में आपसी कहासुनी के बाद अपने एक साथी की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी।
अधिकारियों ने बताया कि यहां लिंक रोड पर अस्थायी शिविर में सुबह करीब छह बजे कांस्टेबल अजीत ने अपने बैचमेट जगप्रीत को अपनी इंसास राइफल से गोली मार दी, जिससे जगप्रीत की मौत हो गई।
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उन्होंने बताया कि दोनों जवान गुरुग्राम में सीमा सुरक्षा बल की 95वीं बटालियन से हैं और कानून-व्यवस्था कायम करने में गाजियाबाद पुलिस की मदद के लिए तैनात इकाई का वह हिस्सा थे।
घटना के कारण का पता लगाया जा रहा है। बीएसएफ ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। ऐसा माना जा रहा है कि दोनों जवानों के बीच सुबह कुछ बहस हो गई जिसके बाद अजीत ने गोली चला दी। दोनों ही वर्ष 2012 में अर्द्धसैनिक बल में आए थे।
उन्होंने बताया कि बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंच गए हैं। घटना की जांच की जा रही है।