Site icon Overlook

मजेंटा लाइन पर ट्रायल शुरू: स्टेशन पर लगे डिजिटल बोर्ड से चलेगा पता, मेट्रो के किस कोच में है कितनी भीड़?

यात्री अब भीड़ वाली मेट्रो कोच में चढ़ने से बच सकेंगे। स्टेशन पर खड़े यात्रियों को जल्द ही आने वाली ट्रेन के किस कोच में कितनी भीड़ है उसका पता पहले ही चल जाएगा। स्टेशन पर लगे डिजिटल सूचना पट्ट पर इसकी जानकारी प्रसारित होगी।

 स्टेशन पर कई बार यात्री को भीड़ वाली कोच में चढ़ने में परेशानी का सामना करना पड़ता है, जबकि उसी ट्रेन के दूसरी कोच में भीड़ नहीं होती या खाली होती है। मगर स्टेशन पर खड़े यात्रियों को इसका पता नहीं होता। डीएमआरसी का कहना है कि कोविड में मेट्रो के अंदर सोशल डिस्टेसिंग का पालन हो। इसमें यात्री भी सहयोग करें। वह भीड़ के हिसाब से कोच में चढ़ने का फैसला करें जिससे सोशल डिस्टेसिंग का पालन हो, इसलिए भी हम इस दिशा में आगे बढ़ रहे है।

मजेंटा लाइन पर छह कोच वाली मेट्रो ट्रेन चलती है। कोच में भीड़ की जानकारी देने वाले डिजिटल सूचना पट्ट में कोच को सी1, सी2 से लेकर सी6 की सूचना दिखेगी।

-प्रत्येक कोच में कितनी भीड़ है वह प्रतिशत के रूप में दिखाई देगा। जैसे सी कोच अगर आधा भरा है तो सी1 के आगे 50 फीसदी लिखकर आएगा। इसी तरह सूचना पट्ट पर प्रत्येक कोच नंबर उसमें प्रतिशत के रूप में बताएगा कि उसमें कितनी भीड़ है।

-यह जानकारी तब दिखेगी जब ट्रेन को स्टेशन पर पहुंचने में दो मिनट से भी कम समय रह जाएगा। कोच में भीड़ की जानकारी दो फ्रेम में दिखाई देगी।