Site icon Overlook

Motorola One Power 24 सितंबर को भारत में लॉन्च होगा

मोटोरोला भारत अगले हफ्ते भारत में Android One स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है. कंपनी ने मीडिया इन्वाइट्स भेजने शुरू किए हैं. 24 सितंबर को दिल्ली एनसीआर में इवेंट आयोजित किया जाएगा. इस स्मार्टफोन की खासियत इसकी बैटरी है जो 5,000mAh की है.

यह गूगल और मोटोरोला का एक साथ तैयार किया गया पहला Android One डिवाइस है. इस स्मार्टफोन के साथ ही मोटोरोला देर से ही सही, लेकिन डिस्प्ले नॉच की रेस में आ गई है. यह स्मार्टफोन हाल ही में IFA में पेश किया गया था और अब इसे भारतीय बाजार में लाया जा रहा है.

इस स्मार्टफोन में क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर दिया गया है. डिस्प्ले 6.2 इंच की है जो फुल एचडी है. ऐस्पेक्ट रेश्यो 19:9 का है. रियर में दो कैमरे हैं जो 16 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल के हैं. सेल्फी के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

IFA में इस स्मार्टफोन को Android Oreo के साथ लॉन्च किया गया है. मुमकिन है कंपनी भारत में इसे Android Pie के साथ लॉन्च करे. भारत में ये स्मार्टफोन दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया जा सकता है. एक वेरिएंट में 3GB रैम के साथ 32GB की इंटरनल मेमोरी है, जबकि दूसरे वेरिएंट में 4GB रैम के साथ 64GB की इंटरनल मेमोरी दी जा सकती है.