Site icon Overlook

गोंडा: नदी में नहाने गये चार कांवरियों की मौत, मचा कोहराम

नहाने गये चार कांवरिये की कुवांनो नदी में डूबने से मौत हो गई। जिसमें तीन गोण्डा जिले के व एक बलरामपुर जिले का बताया जाता है। सूचना पर पहुंची दोनों जिले के पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से प्रयास कर आसपास के लोगों की मदद से नदी से निकाल कर अस्पताल भेजवाया। जहां पर डाक्टर ने चार कावंरियों को मृत्यु घोषित कर दिया। जबकि एक उपचार के बाद स्वस्थ है।

गोण्डा बलरामपुर जिले के बार्डर पर स्थित गुमड़ी पुल के नीचे से होकर बलरामपुर जिले से निकलने वाली कुवांनो नदी बह रही है। कजली तीज के मौके पर हर साल दोनों जिलों के बार्डर क्षेत्र के श्रद्धालु नदी में स्नान कर अपनी मन्नत के अनुसार अलग अलग शिव मंदिरों में जलाभिषेक करने जाते हैं।

बुधवार सुबह  कजली तीज के मौके पर आसपास के सैकड़ों कावंरिये स्नान करने के लिये गुमड़ी स्थित कुवांनो नदी में स्नान कर रहे थे। इसी बीच नहाते समय गहरे पानी में चले गये जहां अचानक डूबने लगे।जब तक इनको निकालने का प्रयास किया गया तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।
मौके पर मौजूद उतरौला पुलिस ने आसपास लोगों की मदद से डूब गये कावंरियों को बाहर निकाला तबतक बहुत देर हो चुकी थी हालांकि इन्हे आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया जहाँ पर डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया ।

मृतकों में गोण्डा जिले के धानेपुर थाना क्षेत्र के हिमांशु पुत्र विजय मोदनवाल उम्र 15 वर्ष,शेखर शुक्ला पुत्र राधेश्याम उम्र 14 निवासीगण कस्बा बाबागंज विकास पुत्र जगप्रसाद उम्र 14 वर्ष निवासी इमलिहवा रेतवागाड़ा व एक लड़का बलरामपुर जनपद जनपद का बताया जाता है।उधर सूचना पाकर डायल 100 पीआरवी 877 व स्थानीय थाने की पुलिस ने पहुंचकर सहयोग किया। इस घटना पूरे क्षेत्र में कोहराम मच गया है।