मुख्यमंत्री से उद्यमियों ने की टोल हटवाने की मांग

गुरुग्राम। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने की बुधवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये उद्योगपतियों के साथ बजट पर चर्चा की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने उद्यमियों के साथ औद्योगिक विकास पर भी चर्चा की। बातचीत में जिले के उद्यमियों ने मुख्यमंत्री को उनके द्वारा की गई टोल हटवाने की घोषणा याद दिलाने हुए इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान करने की मांग की।

 सरकार की तरफ से बजट में इसका प्रावधान करके टोल प्लाजा को हटवाया जाए। उद्यमियों ने बताया कि इसके जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार इस पर कोशिश कर रही है और यह टोल प्लाजा जरूर हटाया जाएगा, हालांकि इसमें थोड़ा समय लग रहा है। इसका प्रयास लगातार जारी है। इसके अलावा उद्यमियों ने एचएसआईआईडीसी के प्लॉटों का आवंटन बोली के द्वारा न करवाने की भी मांग रखी। उन्होंने कहा कि इस तरह की नीति से उद्योगों को बढ़ावा नहीं मिलेगा। उद्यमियों ने जिले में बड़ा नागरिक अस्पताल बनवाने की भी मांग की। उद्यमियों ने औद्योगिक क्षेत्र में बिजली के बुनियादी ढांचे को मजबूत करवाने, खराब स्ट्रीट लाइट को ठीक करवाने और नई लाइटें लगवाने और औद्योगिक क्षेत्र में पीएनजी लाइन पहुंचवाने की भी मांग की।