उत्तराखंड में रोपवे विकास की जगी उम्मीद , कनेक्टिविटी की परेशानी होगी दूर

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से मंगलवार को संसद में पेश किए गए केंद्रीय बजट में देश के दुर्गम पहाड़ी इलाकों में एक्सप्रेसवे के निर्माण और राष्ट्रीय रोपवे विकास कार्यक्रम की घोषणा के बाद उत्तराखंड में बेहतर कनेक्टिविटी की उम्मीद जगी है. पर्वतीय राज्य होने के नाते यहां रोपवे कनेक्टिविटी की जरूरत के साथ ही अपार संभावनाएं भी हैं। सीमांत प्रदेश में नए एक्सप्रेसवे भी विकास के नए द्वार खोलेंगे। इन दोनों योजनाओं को दुर्गम पहाड़ी इलाकों में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू किया जाएगा। पर्यटन उत्तराखंड प्रदेश की आर्थिकी के प्रमुख स्रोतों में से एक है। बजट में 60 किमी की आठ रोपवे परियोजनाओं का जिक्र किया गया है। यदि इनमें से आधी या इससे कुछ योजनाएं भी उत्तराखंड की हिस्से में आती हैं तो राज्य के पर्यटन को इससे बहुत फायदा होगा।