Site icon Overlook

2100 करोड़ रुपये की देंगे सौगात: हफ्ते भर में पीएम मोदी का दूसरा काशी दौरा आज?

प्रधानमंत्री वाराणसी-जौनपुर मार्ग पर स्थित करखियांव में अमूल डेयरी प्लांट सहित 2095.67 करोड़ रुपये की 27 परियोजनाओं की सौगात देंगे। इसके साथ ही राष्ट्रीय व प्रदेश स्तर के तीन विकास कार्यक्रमों का शुभारम्भ भी करेंगे।

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (एनडीडीबी) की मदद से भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) की ओर से विकसित, दुग्ध उत्पादों की अनुरूपता आकलन योजना को समर्पित एक पोर्टल और लोगो का भी उद्घाटन करेंगे।

प्रधानमंत्री का इस माह में दूसरा दौरा हो रहा है। 13 दिसम्बर को वह काशी विश्वनाथ धाम का उद्घाटन करने आए थे। प्रोटोकॉल के मुताबिक पीएम दोपहर करीब एक बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पर एयरफोर्स के विमान से पहुंचेंगे। यहां से करीब 12 किमी दूर करखियांव स्थित सभास्थल पर सड़क मार्ग से जाएंगे। प्रधानमंत्री वहां 870.16 करोड़ से अधिक लागत वाली 22 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। साथ ही, 1225.51 करोड़ की पांच परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इनमें सबसे बड़ा प्रोजेक्ट 475 करोड़ से करखियांव में बनास डेयरी संकुल है। 30 एकड़ भूमि में फैले इस डेयरी का निर्माण दो वर्ष में होगा।

स्मार्ट सिटी मिशन के तहत 720 स्थानों पर करीब 1400 उन्नत निगरानी कैमरा लगाने के कार्य का भी शुभारम्भ होगा। लोकार्पण-शिलान्यास के बाद प्रधानमंत्री एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

शिक्षा व स्वास्थ्य क्षेत्र में मिलेगी मजबूती

बीएचयू परिसर में 107 करोड़ से निर्मित शिक्षक शिक्षण अंतर-विश्वविद्यालयीय केंद्र और सात करोड़ से अधिक की लागत से केंद्रीय उच्च तिब्बती अध्ययन संस्थान में निर्मित शिक्षक शिक्षा केंद्र, 130 करोड़ से महामना कैंसर सेंटर में डॉक्टर व नर्स छात्रावास और आश्रय गृह से संबंधित परियोजना का उद्घाटन भी शामिल है।

प्रधानमंत्री प्रयागराज और भदोही के लिए 269 करोड़ से छह लेन और मोहनसराय से मुगलसराय होते हुए चकिया तक चौड़ीकरण व सुंदरीकरण के लिए 412.53 करोड़ की परियोजना की आधारशिला रखेंगे। वह सीरगोवर्धन स्थित रविदास मंदिर और ऋषि गोवर्धन से संबंधित पर्यटन विकास परियोजना के प्रथम चरण का भी उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा दक्षिण एशिया क्षेत्रीय केंद्र के अंतरराष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान में स्पीड ब्रीडिंग सुविधा, पायकपुर गांव में क्षेत्रीय अनुमोदक मानक प्रयोगशाला और पिंडरा तहसील में अधिवक्ता भवन का शुभारम्भ करेंगे।

Exit mobile version