11 चरणों में होंगे पंचायत चुनाव, 24 अगस्त तक जारी हो सकती है अधिसूचना, नीतीश कैबिनेट की तरफ से मिली मंजूरी

बिहार में पंचायत चुनाव की तारीखें सामने आ गई हैं। बताया गया है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कैबिनेट ने 11 चरणों में चुनाव की मंजूरी दी है। इसकी अधिसूचना 24 अगस्त को जारी होगी। इसी के साथ चुनावी क्षेत्रों में आचार संहिता लागू हो जाएगी। 

जानकारी के मुताबिक, राज्य में पंचायतों व ग्राम कचहरियों के विभिन्न पदों के लिए 11 चरणों में चुनाव कराए जाएंगे। पहले चरण का मतदान 24 सितंबर, दूसरे चरण का मतदान 29 सितंबर, तीसरे चरण का मतदान 8 अक्तूबर, चौथे चरण का मतदान 20 अक्तूबर, पांचवें चरण का मतदान 24 अक्टूबर, छठे चरण का मतदान 3 नवंबर, सातवें चरण का मतदान 15 नवंबर, आठवें चरण का मतदान 24 नवंबर, नौवें चरण का मतदान 29 नवंबर, दसवें चरण का मतदान 8 दिसंबर और 11वें और अंतिम चरण का मतदान 12 दिसंबर को संपन्न होगा। 

गौरतलब है कि बिहार में मार्च-अप्रैल में मतदान होना था, लेकिन कोरोनाकाल को लेकर पंचायत चुनाव का समय आगे बढ़ा दिया गया था। पहली बार ईवीएम से संपन्न हो रहे पंचायत चुनाव में पंचायतों और ग्राम कचहरियों के विभिन्न पदों के लिए वोट डाले जाएंगे। मुखिया, ग्राम पंचायत सदस्य, पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य के चार पदों पर मतदान ईवीएम से कराए जाएंगे। हालांकि, ग्राम कचहरी के दो पदों के लिए बैलट पेपर से चुनाव होंगे।

राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से तैयार किये गए कार्यक्रम के मुताबिक बाढ़ प्रभावित प्रखंडों को चिन्हित कर लिया गया है। कैबिनट के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि बाढ़ क्षेत्रों में अंतिम चरणों में मतदान होंगे। बता दें कि बिहार में इस समय कुल 26 जिले बाढ़ से प्रभावित हैं। इनमें पटना, मुजफ्फरपुर, दरभंगा समेत 11 जिले बुरी तरह संकट से जूझ रहे हैं।