Site icon Overlook

20 दिसंबर को दिल्ली में होगी महागठबंधन की बैठक, उपेंद्र कुशवाहा भी होंगे शामिल

पटना। महागठबंधन की बैठक 20 दिसंबर को नई दिल्ली में होगी, जिसमें महागठबंधन के सभी दल के नेता शिरकत करेंगे। इस बैठक में रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के भी शामिल होने की बात कही जा रही है। इस बैठक की अध्यक्षता राहुल गांधी करेंगे, जिसमें सीट शेयरिंग और लोकसभा चुनाव की रणनीति तय होगी।

बता दें कि लोकसभा चुनाव में अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं और एनडीए के साथ-साथ महागठबंधन में भी सीट शेयरिंग का मामला फंसा हुआ है। पिछले कुछ दिनों से रालोसपा को लेकर संभावनाएं बन रही थीं कि वो एनडीए को छोड़ सकते हैं। अब उपेंद्र कुशवाहा ने एनडीए को जब बाय कह दिया है तो उनके महागठबंधन में आने की प्रबल संभावना बन रही है।

इस बैठक में राजद नेता तेजस्वी यादव, हम के नेता जीतनराम मांझी सहित महागठबंधन के तमाम नेता शिरकत करेंगे और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के सामने अपनी बात रखेंगे।

Exit mobile version