Site icon Overlook

2 अप्रैल से सुरु होंगे चैत्र नवरात्रे ,जानिये शुभ मुहूर्त

चैत्र नवरात्रि 2 अप्रैल से आरंभ होकर 11 अप्रैल तक है। इस बार 8 नहीं बल्कि पूरे 9 दिनों की नवरात्रि पड़ रही है। पूजा करने तथा कलश स्थापना करने का शुभ मुहूर्त सुबह 6 :22 से 8 :31 मिनट तक का है. आप इस दौरान विधिगत रूप से पूजा कर सकती है और मातारानी को प्रसन्न कर सकती है. पूजा मे पप्रयोग होने वाली तमाम सामग्री से सुबह मुहूर्त मे पूजा करे।

Exit mobile version