गहलोत के ओएसडी भी कोरोना पाॅजिटिव: सीएम गहलोत के आवास से 27 कर्मी निकले कोरोना पाॅजिटिव

सीएम गहलोत को कोरोना संक्रमित होने के बाद 96 कर्मियों का कोरोना टेस्ट कराया था। इनमें से 27 कर्मी कोरोनो पाॅजिटिव निकले हैं। ऐसे में पिछले दिनों इन कर्मियों से मिलने वालों और मुख्यमंत्री आवास जाने वालों में कर्मियों के लिए भी चिंता बढ़ गई है। राजधानी जयपुर में कोरोना की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है। सीएम अशोक गहलोत के ओएसडी शशिकांत शर्मा भी कोरोना पाॅजिटिव मिले हैं। रविवार को अकेले जयपुर में ही 2377 नए मामले आए है।

 रविवार को राज्य में एक्टिव केस 19467 हो गए है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राजधानी जयपुर में 2377 एक्टिव केस हो गए है। जयपुर के बाद जोधपुर में एक्टिव केस 600 हो गए है। अलवर तीसरा संक्रमित जिला बना हुआ है।

जयपुर के जगतपुरा में मिले 109 केस

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राजधानी जयपुर में 2377 एक्टिव केस मिले हैं। जगतपुर में 109, आदर्श नगर में 54,  आमेर रोड 60, बनीपार्क 70. बरकत नगर 19, बस्सी 7, चांदपोल 16, सिविल लाइंस 43, सी-स्कीम 37, दुर्गापुरा 81, गोपालपुरा 77, झालाना 80, झोटवाड़ा 65,लाल कोठी 44, मालवीय नगर 95, माणक चौक 1, पत्रकार कालोनी 50, सांगानेर 72, शास्त्री नगर 44, सोढ़ाला 66, टोंक रोड 67, वैशाली नगर 93, विद्याधर नगर 65 और विराट नगर में 11 नए केस मिले है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार राजस्थान संक्रमित राज्यों में टाॅप-10 में पहुंच गया है। देश के सबसे ज्यादा संक्रमित राज्य महाराष्ट्र है। इसके बाद पश्चिम बंगाल, दिल्ली, तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल, गुजरात,  झारखंड और उत्तर प्रदेश के बाद राजस्थान का नंबर आता है।