Site icon Overlook

16 साल की बेटी ने की अपने पिता की हत्या , माँ ने भी दिया था बेटी का साथ –

ग़ज़िआबाद में 16 साल की बेटी ने अपने पिता की बेरमही से हत्या कर दी। हत्या के बाद बेटी ने पिता के शव को कार में रखकर ठिकाने भी लगाया। बेटी के साथ इस वारदात में मां भी थी। शनिवार की रात करीब डेढ़ बजे अमित वर्मा (40) पत्नी शालू को बुरी तरह से पीट रहे थे। आठ माह से रोज इसी तरह अमित पत्नी को पीटते थे। मां को पिटते देख परेशान बेटी ने पहले से ही हत्या से लेकर शव को ठिकाने लगाने तक की साजिश रच रखी थी। उसने मां की मदद से शव को कार में रखा और रात के अंधेरे में नेहरू नगर के सुनसान इलाके में छोड़ पैदल घर आ गई। पुलिस ने मामले की जाँच कर ली है और माँ बेटी को गिरफ्तार कर लिया है।

Exit mobile version