मेरठ में निर्माण की तैयारी तेज, जानिए कब शुरू होगा काम

मेरठ-प्रयागराज गंगा एक्सप्रेस वे के निर्माण की तैयारी अब तेज हो गई है। मेरठ में हापुड़ रोड स्थित बिजौली से गंगा एक्सप्रेस वे की शुरुआत होनी है। चयनित निर्माण एजेंसी की ओर से मिट्टी जांच का काम पूर्ण कर लिया गया है। अब जल्द ही मौके पर निर्माण कार्य होगा। संभावना है कि अगले सप्ताह मकर संक्रांति से गंगा एक्सप्रेस वे का काम शुरू हो जाएगा।मेरठ से प्रयागराज तक बनने वाली गंगा एक्सप्रेस वे का शिलान्यास गत दिनों प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शाहजहांपुर में किया था। तब से जिले में निर्माण के लिए यूपीडा से चयनित एजेंसी ने मिट्टी जांच की कार्रवाई शुरू कर दी थी। हापुड़ रोड स्थित बिजौली में निर्माण एजेंसी की ओर से करीब एक सप्ताह से मिट्टी जांच का काम किया जाता रहा। एजेंसी ने मेरठ के बिजौली से लेकर हापुड़ जिले की सीमा तक का मिट्टी जांच के लिए सैंपल ले लिया। अब जल्द मिट्टी जांच के आधार पर निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। मेरठ से प्रयागराज तक बनने वाले गंगा एक्सप्रेस वे देश का सबसे लंबा 594 किलोमीटर का होगा। किठौर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत हापुड़ रोड में यह बिजौली से शुरू होकर 11 जिलों से होता हुआ प्रयागराज पहुंचेगा। स्थानीय लोगों के अनुसार, निर्माण एजेंसी ने बताया है कि 14 जनवरी को मकर संक्रांति से निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। निर्माण कार्य के लिए कंपनी तेजी से कार्रवाई कर रही है।