Site icon Overlook

अदालत ने मांगी रिपोर्ट: ‘कोरोनिल’ पर किये गये दावे की पुलिस करेगी जांच, योग गुरु की बढ़ेगी मुसीबत!

महाराष्ट्र के पुणे जिले की एक अदालत ने योग गुरु बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण के खिलाफ दर्ज एक शिकायत के संबंध में पुलिस से एक रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि योग गुरु ने झूठे दावे किए थे कि पतंजलि का उत्पाद ‘कोरोनिल’ कोरोना वायरस को ठीक कर सकता है।

जुलाई 2020 में जुन्नार में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी की अदालत के समक्ष अधिवक्ता मदन कुरहे द्वारा शिकायत दर्ज की गई थी।

 पतंजलि के संस्थापक रामदेव और प्रबंध निदेशक बालकृष्ण ने मीडिया के सामने घोषणा की थी कि उन्होंने अपने उत्पादों ‘कोरोनिल’ और ‘श्वासारि’ के जरिए कोविड​​-19 के लिए 100 प्रतिशत इलाज विकसित किया है। शिकायत में कहा गया है, ”आयुष मंत्रालय ने जवाब दिया था और पतंजलि को उचित सत्यापन होने तक दवाओं के प्रचार या बिक्री से परहेज करने को कहा था।” शिकायतकर्ता ने आगे कहा कि वैधानिक प्राधिकारों द्वारा उचित सत्यापन और मंजूरी से पहले कोविड-19 इलाज की खोज के बारे में एकतरफा दावों का प्रकाशन ”झूठे दावों” के दायरे में आता है।

आरोपियों ने सामूहिक रूप से, समान आपराधिक मंशा से पतंजलि दवा को प्रस्तुत और प्रचारित किया और बिना किसी सत्यापन के दवा का प्रचार करके पहले ही कई कानूनों का उल्लंघन कर चुके हैं।