कांग्रेस को एक और झटका, राखी प्रभुदेसाई नाइक पार्टी छोड़ टीएमसी में शामिल

गोवा में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को एक के बाद एक झटके लग रहे हैं। अब प्रदेश कांग्रेस समिति की प्रवक्ता राखी प्रभुदेसाई नाइक ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। वह बुधवार को पार्टी छोड़ तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गई हैं। राखी प्रभुदेसाई ने गोवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गिरीश चोडांकर को अपना इस्तीफा सौंपा। इसके बाद उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि उन्होंने भारी मन से बहुत विचार करने के बाद कांग्रेस के साथ अपनी छोटी लेकिन सार्थक पारी को समाप्त करने का फैसला लिया है।

केंद्रीय नेतृत्व के विरुद्ध काम कर रहा स्थानीय नेतृत्व 
राखी प्रभुदेसाई ने कहा कि गोवा में स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ता केंद्रीय नेतृत्व के विरुद्ध काम कर रहे हैं। यहां पर स्थानीय नेतृत्व पूरी तरह से भ्रमित हो चुका है। आगे कहा कि गोवा में भाजपा का एक मात्र विकल्प तृणमूल कांग्रेस ही है। राखी दो महीने पहले ही शिवसेना छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुईं थीं।