Site icon Overlook

15 लाख की लूट का सनसनीखेज खुलासा: नौकर ने रची थी साजिश, फिर बदमाशों ने दिया था वारदात को अंजाम

कारोबारी के नौकर ने ही लूट की साजिश रची थी। इसके बाद बदमाशों ने दिनदहाड़े 14.90 लाख की लूट की वारदात को अंजाम दिया।

मेरठ के भावनपुर में तेल कारोबारी से दिनदहाड़े हुई 14.90 रुपये की लूट की साजिश नौकर ने ही रची थी। गुरुवार को पुलिस ने वारदात का खुलासा कर नौकर सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से लूटी गई रकम से पांच लाख रुपये, वारदात में प्रयुक्त बाइक और तमंचा बरामद हुआ है। वारदात में शामिल चार बदमाश फरार बताए जा रहे हैं।

पुलिस लाइन में एसपी क्राइम अनित कुमार ने बताया कि टीपीनगर थाना क्षेत्र के महावीर नगर निवासी अमित कुमार अग्रवाल का दिल्ली रोड स्थित नवीन मंडी में घी और तेल का थोक का कारोबार है। 26 जुलाई को अमित अपने मुनीम जितेंद्र के साथ किठौर, शाहजहांपुर और हसनपुर कदीम में दुकानदारों से बकाए रुपये लेने निकले थे। दोपहर करीब 12 बजे हसनपुर कदीम पुलिस चौकी के पास भारत किराना स्टोर के सामने दो बाइक पर सवार होकर आए बदमाशों ने कार को घेर लिया। बदमाशों ने व्यापारी को गोली मारने की धमकी देते हुए 14.90 लाख रुपये से भरा बैग लूट लिया और फरार हो गए थे। वारदात के खुलासे के लिए भावनपुर इंस्पेक्टर नीरज मलिक के अलावा एसओजी प्रभारी वरुण शर्मा को भी सक्रिय किया गया।  वहीं पुलिस जांच में तेल व्यापारी अमित अग्रवाल के यहां काम करने वाले नौकर सरताज उर्फ पहाड़ी पुत्र रियाजुद्दीन निवासी बांस वाली गली तारापुरी थाना लिसाड़ी गेट की भूमिका सामने आई। पुलिस ने सरताज को उसके एक साथी शाह फैसल उर्फ छोटे पुत्र आकिल निवासी दक्षिणी खादरवाला थाना कोतवाली जनपद मुजफ्फरनगर (हाल निवासी 60 फुटा समर गार्डन, लिसाड़ी गेट) के साथ गिरफ्तार कर लिया। शाहिद उर्फ छाती फटा व उसका भाई शहजाद निवासी ग्राम सरवट मुजफ्फरनगर हाल पता गोटे शाह वाली गली नई मंडी थाना कोतवाली सहारनपुर, शोएब उर्फ बुलट निवासी लिसाड़ी गेट व एक अज्ञात अभी फरार हैं

Exit mobile version