Site icon Overlook

13 करोड़ की लागत लगाकर, गोरखपुर की सड़को और पार्को को फिर से चमकाया जाएगा

गोरखपुर में लंबे समय से खराब पड़ी विभिन्न मोहल्लों की सड़कों, नालियों के निर्माण के साथ ही शहर के पार्कों को और खूबसूरत बनाने पर 13.25 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। कमिश्नर और गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) के अध्यक्ष रवि कुमार एनजी और उपाध्यक्ष प्रेम रंजन सिंह की पहल पर इन सभी कार्यों के लिए जीडीए अवस्थापना मद से धन स्वीकृत कर दिया गया है। निर्माण कार्य शुरू करने के लिए जल्द ही टेंडर भी निकाल दिया जाएगा। पिछले महीने भी शहर की करीब डेढ़ दर्जन सड़कों, पार्कों और लाइटिंग आदि के लिए प्राधिकरण ने करीब 27 करोड़ रुपये स्वीकृत किए थे।

कमिश्नर रवि कुमार एनजी ने बताया कि जीडीए द्वारा वित्तीय वर्ष 2021-22 में अवस्थापना मद के तहत राप्ती नगर हरिद्वारपुरम फेज-1 के प्रवेश द्वार से गणेशपुरम में डॉ. नवीन जैन के मकान तक सीसी रोड एवं आरसीसी नाली के निर्माण कार्य के लिए 1.41 करोड़ स्वीकृत किए गए हैं। इसी तरह मेडिकल कॉलेज रोड पर मोगलहा मोड़ से सेमरा की ओर साईंपुरम कॉलोनी तक सीसी रोड एवं आरसीसी नाली के निर्माण कार्य के लिए  99.47 लाख, शास्त्री नगर आवासीय योजना में वार्ड संख्या-70 में शिव मन्दिर पार्क में सुंदरीकरण के लिए 13.86 लाख , वार्ड संख्या-9 मेडिकल कालेज रोड पर रजनीश शर्मा के मकान तक सीसी रोड एवं आरसीसी नाली के निर्माण के लिए 26.70 लाख स्वीकृत हुए हैं।

वहीं कांशीराम योजना के समीप देवरिया बाईपास रोड से रामगढ़ ग्राम तक इंटरलॉकिंग एवं नाली निर्माण पर 42.34 लाख खर्च होंगे। इसी प्रकार वार्ड संख्या-70 गणेशपुरम में रवींद्र कुमार गौतम के मकान से आरके श्रीवास्तव के मकान तक सीसी रोड एवं आरसीसी नाली के निर्माण के लिए 76.63 लाख रुपये स्वीकृत हुए हैं।

Exit mobile version