Site icon Overlook

12 घंटो मे दो बार बढ़ चुके पेट्रोल के दाम :दिल्ली

दिल्ली मे बीते दिन दो बार पेट्रोल की कीमते बढ़ाई जा चुकी है. पेट्रोल डीजल के बाद सीएनजी भी महंगी हो गई है। पेट्रोल और डीज़ल की कीमत आज क्रमश: 103.81 रुपए प्रति लीटर और 95.07 रुपए प्रति लीटर  है.जोकि 40 पैसे बढ़ा है. एक किलो सीएनजी की कीमत 64.11 रुपये है.जिसमे 80 पैसे की कीमत बढ़ाई गयी है. इस तरह से एक ही रात मे पेट्रोल ,डीजल ,और सी एन जी की कीमत बढ़ा दी गयी है. जिससे लोगो को समस्याएँ आ रही है.

Exit mobile version