मुरादाबाद में सैम्पल की दवाओं के अवैध कारोबार का भंडाफोड़ हुआ है। ड्रग विभाग ने पुलिस बल के साथ प्रिन्स रोड़ पर छापेमारी में यह खुलासा किया। पकड़ी दवाओं की कीमत एक करोड़ बताई गई है। टीम ने मौके पर सैम्पल भरे हैं और छानबीन शुरू कर दी है।
ड्रग विभाग की टीम को छापे में बड़ी सफलता मिली है। गलशहीद थाना क्षेत्र के प्रिंस रोड स्थित एक मकान में दवाओं का अवैध भंडारण मिला। यह सारी दवाएं सैंपल की है जो डॉक्टरों को दी जाती है। इन दवाओं की आपूर्ति ग्रामीण क्षेत्र में की जाती है।
नरेश मोहन दीपक ने जिलाप्रशासन के निर्देश पर छापेमारी की कार्रवाई की। गलशहीद की पुलिस भी उनके साथ गई और इस्माइल नाम के एक व्यक्ति के आवास पर छापे मारकर दवाओं का जखीरा पकड़ा। सूचना मिली की दवाइयां नकली हैं। पकड़ी निकलीं सैम्पल की। सिटी मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह ने बताया कि इस पूरे मामले की जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ करवाई की जाएगी।