Site icon Overlook

बिहार उपचुनाव की मतगणना: तेजप्रताप यादव ने कहा-चचा बैठकर मिठाई खाएंगे

tejpartap

पटना [जेएनएन]। बिहार में तीन सीटों पर हुए उपचुनाव के वोटों की गिनती अब खत्म हो चुकी है, जिसमें राजद ने अररिया लोकसभा सीट और जहानाबाद विधानसभा सीट पर राजद ने जीत हासिल की है। इन दोनों सीटों पर राजद के उम्मीदवारों की जीत होने से उत्साहित राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने सीएम नीतीश पर तंज कसते हुए कहा कि अब चचा बैठकर मिठाई खाएंगे।

वहीं, तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर अररिया में हो रही काउंटिंग को लेकर प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा था कि दस राउंड की काउंटिंग के बाद भी केवल तीन राउंड का रिजल्ट दिखाया जा रहा है। एेसा क्यों किया जा रहा है समझ नहीं आ रहा। उन्होंने कहा कि अाखिर कबतक भाजपा और नीतीश कुमार अपनी हार छिपाएंगे?

बता दें कि आज सुबह आठ बजे से उपचुनाव की तीन सीटों की काउंटिंग शुरू हुई। जहां लोकसभा के अररिया सीट पर राजद उम्मीदवार सरफराज अालम ने जीत दर्ज की तो वहीं जहानाबाद विधानसभा सीट पर भी राजद उम्मीदवार सुदय राय ने जीत हासिल की। वहीं, कैमूर विधानसभा सीट पर भाजपा की रिंकी रानी पांडेय ने जीत दर्ज की है।