Site icon Overlook

पीएम मोदी व फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों ने सोलर प्लांट का किया लोकार्पण

MIRJAPUE PM

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी संग काशी दर्शन को आ रहे फ्रांसिसी राष्ट्रपति इमेनुअल मैक्रों के भव्य स्वागत के लिए काशी तैयार है। एयरपोर्ट से लगायत गंगाघाट तक की सड़कें सज गई हैं। सड़क के दोनों और दोनों देशों के झंडे लहरा रहे हैं। लोगों में भी भारी उत्साह है। जल, थल एवं वायु सेना के अधिकारियों ने सुरक्षा की कमान अपने हाथ में ले ली है। करीब 14 हजार जवान सुरक्षा में लगाए गए हैं। पूरा शहर छावनी में तब्दील है।

11.47 बजे- मिर्जापुर: पीएम मोदी व फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों ने सोलर प्लांट का किया लोकार्पण, फ्रांस के सहयोग से बना है सोलर प्लांट
11.32 बजे – मिर्जापुर के दादरकलां गांव स्थित हेलीपैड पर उतरे पीएम मोदी और फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों, समारोह स्थल की ओर काफिला रवाना। फ्रांस के सहयोग से बने सोलर प्लांट का करेंगे लोकार्पण।
11.10 बजे -राष्ट्रपति मैक्रों की पत्नी सड़क मार्ग से शहर रवाना
11.03 – पीएम मोदी व फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर से मिर्जापुर के लिए रवाना
10.55 बजे- फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर में बैठे, थोड़ी देर में मिर्जापुर के लिए होंगे रवाना
10.47 बजे- फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को लेकर फाल्कन विमान हवाई अड्डे पर पहुंचा
10.39 बजे- फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को लेकर फाल्कन विमान हवाई अड्डे पर थोड़ी ही देर में उतरने वाला है
10.35 बजे- अगवानी के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही राज्यपाल राम नाईक, सीएम योगी पुराने टर्मिनल भवन के वीआईपी लाउंज में गए
10.29 बजे- पीएम मोदी की अगवानी के दौरान एयरपोर्ट एप्रन पर भारी सुरक्षा बल मौजूद, राज्यपाल व सीएम योगी सहित स्थानीय नेताओं ने की अगवानी।
10.27 बजे- PM मोदी के विमान लैंडिंग के दौरान इंडिगो एयरलाइंस के मुंबई जाने वाले विमान को कुछ देर के लिए एयरपोर्ट पर रोका गया, इंडिगो का विमान अभी भी एप्रन पर रुका हुआ है, प्रधानमंत्री अपने विमान से उतरे।
10:22 बजे- भारतीय वायुसेना के विमान से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे