Site icon Overlook

हैवानियत की हदे पार : शव के 35 टुकड़े किये , शव के टुकड़ों को धोकर पॉलिथीन में पैक कर फ्रीज में रखा –

दिल्ली के महरौली में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। युवक आफताब अमीन पूनावाला ने युवती श्रृद्धा वाकर(26) की हत्या कर उसके शव के करीब 35 टुकड़े कर दिए। टुकड़ों को धोकर पॉलिथीन में पैक कर फ्रीज में रख दिया। और रोजाना एक टुकड़े को पिट्ठू बैग में रखकर जंगल में फेकने जाता। 22 दिनों तक शव के साथ घर में रहा। 22 दिन शव के टुकड़ों को फेंकता रहा ,रात में दो बजे टुकड़ो को मेहरौली के जंगलों में फेंकने जाता था। युवक ने 18 मई को श्रद्धा को मार दिया था , और फिर बाजार से बड़ा वाला फ्रिज, चापड़, पाउडर, फ्रेशनर और अन्य सामान लेकर आया। अगले दिन यानि 19 मई को उसने श्रद्धा के शव के टुकड़े करने शुरू किए। पुलिस ने करीब छह महीने बाद जब आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है तो उसने ये सनसनीखेज खुलासा किया। फ्रीज में शव के टुकड़े रखे हुए थे ,और साइड वाले गेट पर खाने -पिने सामान रखता था।

Exit mobile version