Site icon Overlook

हिमाचल प्रदेश विधानसभा सचिव के बेटे समेत अन्य छात्र यूक्रेन में फंसे!

विधानसभा सचिव यशपाल शर्मा के बेटे समेत प्रदेश के 200 से अधिक छात्र युद्धग्रस्त यूक्रेन में फंस गए हैं। शर्मा ने पीटीआई-भाषा से कहा कि उनका बेटा अभिनव यूक्रेन के चेरनिव्त्सी शहर में बुकोविनियान स्टेट मेडिकल एकेडमी में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा है। उन्होंने बताया कि अभिनव शनिवार को भारत आने वाली उड़ान में सवार होना था लेकिन संकट बढ़ने के बाद ये रद्द हो गई है।

पीटीआई-भाषा से कहा कि चेरनिव्त्सी पोलैंड सीमा के पास है और करीब 800 भारतीय छात्र वहां एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे हैं, जिनमें से करीब 200 हिमाचल प्रदेश के रहने वाले हैं। अभिनव ने बताया कि वह बृहस्पतिवार को आवश्यक सामान खरीदने मॉल गए थे, जहां भारी भीड़ नजर आई जबकि आम तौर पर दो-चार लोग ही नजर आते हैं।

शर्मा की भतीजी भी यूक्रेन में एमबीबीएस कर रही है। शर्मा और उनके बेटे अभिनव ने कहा कि वे बहुत अधिक परेशान नहीं हैं क्योंकि पहला तो ये कि चेरनिव्त्सी पोलैंड की सीमा के पास पश्चिमी यूक्रेन में स्थित है और दूसरा ये कि भारतीय दूतावास फंसे हुए भारतीयों के साथ भरपूर सहयोग कर रहा है।

Exit mobile version