Site icon Overlook

हिट एंड रनः रईसजादे ने मर्सिडीज से फलवालों को रौंदा, 1 की मौत 1 घायल

दिल्ली की सड़कों पर एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला जिसमें एक फलवाले की जान चली गई वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।

बीती रात द्वारका के गणपति चौक पर सड़क किनारे फल बेच रहे दो फल विक्रेता एक तेज रफ्तार मर्सिडीज कार की चपेट में आ गए। यह घटना रविवार रात करीब 11:30 बजे की है।
दोनों फल विक्रेता सड़क किनारे बैठे थे इतने में एक तेज रफ्तार कार आई और दोनों को कुचल दिया और कार लेकर फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है और मामले की जांच कर रही है।
पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वहीं घायल शख्स का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

 

Exit mobile version