Site icon Overlook

हादसा अवैध उत्खनन करते वक्त धंसकी मिट्‌टी, दो भाइयों की दबने से मौत

करैरा शिवपुर-. करैरा मुख्यालय से 10 किमी दूर कारौंठा गांव में अवैध उत्खनन के चलते दो सगे भाइयों की जान चली गई है। दोनों भाई राजू परिहार और अवधेश उर्फ अब्बू परिहार गांव के ही संतोष यादव के बुलाने पर दो सौ रुपए मजदूरी पर ट्रैक्टर-ट्रॉली भरने के लिए गए थे। कोपरा (रेतीली मिट्‌टी) निकालते वक्त ऊपर से अचानक मिट्टी भरभराकर गिर गई। दोनों भाई सहित तीन युवक मिट्‌टी के नीचे दब गए। दोनों भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरा युवक अर्जुन पुत्र मुन्ना वंशकार घायल हो गया है।

घायल अर्जुन को इलाज के लिए करैरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने पर परिजन और गांव वाले पहुंचे। करैरा पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर मुआयना किया और पोस्टमार्टम के लिए दोनों भाइयों के शव करैरा लेकर आए। टीआई राकेश शर्मा का कहना है कि इस मामले में मर्ग कायम कर जांच करेंगे।

मृतकों के पिता अच्छेलाल के मुताबिक राजू व अब्बू को संतोष यादव ही दो-दो सौ रुपए मजदूरी पर ले गया था। इस मामले में करैरा एसडीएम अरविंद वाजपेयी का कहना है कि शासकीय नियम अनुसार मृतकों के नाम से आर्थिक सहायता भी स्वीकृत की जा रही है। अवैध उत्खनन के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।

Exit mobile version