Site icon Overlook

हाईकोर्ट को मिले तीन और न्यायाधीश, मुख्‍य न्‍यायाधीश ने दिलाई शपथ

नैनीताल। हाईकोर्ट को तीन और न्यायाधीशों ने विधिवत कार्यभार ग्रहण कर लिया है। अब न्यायाधीशों की संख्या नौ पहुंच गई है। सोमवार को साढ़े नौ बजे मुख्य न्यायधीश न्यायमूर्ति रमेश रंगनाथन ने नवनियुक्त न्यायाधीश नारायण सिंह धानिक, न्यायमूर्ति रमेश चन्द्र खुल्बे, न्यायमूर्ति रवींद्र मैठाणी को मुख्य न्यायाधीश कोर्ट में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इससे पहले रजिस्ट्रार जनरल प्रदीप पंत द्वारा राष्ट्रपति की ओर से संविधान के अनुच्छेद 217(ए) के तहत प्राप्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए की नियुक्ति, विधि एवं न्याय मंत्रालय की अधिसूचना, राज्यपाल उत्तराखंड की ओर से मुख्य न्यायाधीश को शपथ के लिए अधिकृत करने संबंधी पत्र पढ़ें।

इस अवसर पर जस्टिस सुधांशु धूलिया, जस्टिस आलोक सिंह, जस्टिस लोकपाल सिंह, जस्टिस  शरद कुमार शर्मा,  पूर्व जस्टिस यूसीएसोसिएशन अध्यक्ष ध्यानी, पूर्व जस्टिस बीएस वर्मा, पूर्व जस्टिस बीसी कांडपाल, महाधिवक्ता एसएन बाबुलकर, असिस्टेंट सॉलिसिटर जनरल राकेश थपलियाल, शासकीय अधिवक्ता जीएस संधू,  हाईकोर्ट बार एसोशिएशन अध्यक्ष ललित बेलवाल,  वरिष्ठ अधिवक्ता अवतार सिंह रावत, पूर्व सांसद डॉ महेंद्र पाल, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण सदस्य सचिव  प्रशांत जोशी समेत बड़ी संख्या में अधिवक्ता, न्यायिक व प्रशासनिक अधिकारी, न्यायाधीशों के परिजन मौजूद रहे।

Exit mobile version