Site icon Overlook

हरियाणा में सबसे ज्यादा बच्चों को कहां लगी वैक्सीन? स्वास्थ्य मंत्री ने बताए सभी जिलों के आंकड़े

देश में 15 से 18 वर्ष की आयु के टीनेजर्स को कोरोना वैक्सीन लगाने की शुरूआत हो चुकी है। ऐसे में स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बताया कि, पहले दिन उनके राज्य में कितने टीनेजर्स को वैक्सीन लगी। विज के मुताबिक, कल 15 से 18 वर्ष की आयु के 54979 टीनेजर्स को वैक्सीन दी गई, जिसमें सबसे अधिक पानीपत में 8062 टीनेजर्स को वैक्सीन लगायी गई।

हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री का कहना है​ कि, उनके पास पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन का स्टॉक है। विज ने कहा, ‘हरियाणा में हम 98% लोगों को कोरोना की पहली डोज़ और लगभग 71% लोगों को दूसरी डोज़ लगा चुके हैं।

स्वास्थ्य मंत्री ने टीनेजर्स को वैक्सीन लगाए जाने के आंकड़े देते हुए बताया कि भिवानी में कल 989 डोज दिए गए। वहीं, चरखी दादरी में 2133 बच्चों को, फरीदाबाद में 1954 बच्चों को, फतेहाबाद में 335 बच्चों को, गुड़गांव में 4751 बच्चों को, हिसार में 7012 बच्चों को, झज्जर में 386 बच्चों को, जींद में 537 बच्चों को कोवै​क्सीन के टीके लगाए गए।

Exit mobile version