Site icon Overlook

हरदोई में दो बाइकों की भिड़ंत, 2 की दर्दनाक मौत 3 घायल

यूपी के हरदोई जिले में मंगलवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हुआ। यहां दो बाइक आपस में टकरा गईं। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही संबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंची।

यह घटना देहात कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत हरदोई के पिहानी मार्ग पर ग्राम भूराटिकुर के पास की है। यहां दो बाइक आपस में टकराने से एक बाइक पर सवार नरवीर (42 ) पुत्र बंधा निवासी पनई थाना पसगवां लखीमपुर खीरी और सियाराम (50) पुत्र रघुवर निवासी ग्राम काकूमऊ थाना टडियावा हरदोई की मौके पर ही मौत हो गई।

इनके साथ ही बाइक सवार मुकेश गंभीर रूप से घायल हो गया। दूसरी बाइक पर सवार अवनीश (22) पुत्र भगवत और दीपक (23) पुत्र गया प्रसाद निवासीगण मंसूरनगर थाना पिहानी भी घायल हो गए।

तीनों घायलों को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। सूचना मिलते ही संबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया।

Exit mobile version