Site icon Overlook

स्टार बनने के बाद भी खूब खाई है मां से डांट,माधुरी दीक्षित! जानिए क्या होती थी वजह?

माधुरी दीक्षित अपनी इस सीरीज को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं और प्रमोशन के दौरान उन्होंने कहा कि वह खुशकिस्मत रही हैं कि उन्हें इस तरह की चीजों का सामना नहीं करना पड़ा। इसके अलावा माधुरी दीक्षित ने बताया कि उनकी अपब्रिंगिंग कुछ इस तरह हुई है कि उनका स्टारडम कभी भी उनके सिर पर नहीं चढ़ा।

 माधुरी दीक्षित ने कहा, ‘जब मैं फिल्मों में काम कर रही थी तब भी मेरी मां मुझे कमरा साफ नहीं रखने जैसी चीजों के लिए डांटा करती थीं। तो मेरी अपब्रिंगिंग इसी तरह हुई है।’माधुरी दीक्षित ने कहा, ‘तो बस मैं ऐसी ही हूं। जब मैं घर जाती हूं तो सब कुछ पीछे स्टूडियो में ही छोड़ जाती हूं। मैं अपने बच्चों और अपने पति का ख्याल रखती हूं और मेरे लिए वहां एक पूरी तरह अलग जिंदगी है। मैंने कभी भी खुद को खोया नहीं है।’ माधुरी ने कहा, ‘मैं अभिनय को अपने पेशे की तरह देखती हूं। जब मैं कैमरे के सामने आती हूं तो मैं एक प्रोफेशनल एक्ट्रेस होती हूं।’

माधुरी ने बताया, ‘मुझे पता होता है कि मैं क्या कर रही हूं। मैंने स्क्रिप्ट पढ़ ली होती है, मैं स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद अपने किरदार को प्ले कर रही होती हूं। मैं कैमरे के लिए किरदार बन जाती हूं, लेकिन एक बार जब मैं वापस घर जाती हूं तो मैं एक आम इंसान बन जाती हूं, क्योंकि यही वो चीज है जैसे मैं पली-बढ़ी हूं।’

Exit mobile version