Site icon Overlook

सोपोर में आतंकियों ने सुरक्षाबलों के बंकर पर किया ग्रेनेड हमला

श्रीनगर। उत्तरी कश्मीर के सोपोर में मंगलवार को आतंकियों ने सुरक्षाबलों एक बंकर पर ग्रेनेड से हमला किया। लेकिन इस हमले में किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है।

यहां मिली जानकारी के अनुसार, आज दोपहर को करीब साढ़े बारह बजे आतंकियाों ने डिग्री कालेज सोपोर के पास सेना के एक बंकर पर ग्रेनेड से हमला किया। ग्रेनेड बंकर के पास सड़क पर गिरा और एक जोरदार धमाके के साथ फट गया। इसमें किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ।

ग्रेनेड हमले के फौरन बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया। लेकिन तब तक आतंकी वहां से भाग निकले थे।

एसएसपी सोपोर जावेद इकबाल ने इस संदर्भ में संपर्क किए जाने पर कहा कि सोपोर डिग्री कालेज के पास स्थित सैन्य शिविर के पास कोई बड़ा धमाका हुआ है। इसमें किसी प्रकार का नुकसान नहीं है। फिलहाल, हम धमाके के कारणों का पता लगा रहे हैं।

Exit mobile version