Site icon Overlook

सोनभद्र में लाल स्वेटर दिखाकर युवक ने रोकी शक्तिपुंज एक्सप्रेस, टली बड़ी रेल दुर्घटना

सोनभद्र। एक युवक ने आज सोनभद्र में विलक्षण कारनामा दिखाया। उसने रेलवे ट्रैक टूटा देखने के बाद अपना स्वेटर निकालकर लहराया और शक्तिपुंज एक्सप्रेस को टूटी पटरी पर आने से रोककर एक बड़ी रेल दुर्घटना को टाल दिया।

सोनभद्र के विंढमगंज थाना क्षेत्र के सलैयाडीह ग्राम पंचायत के पास आज दोपहर के समय रेलवे पटरी टूटी हुई थी। इसी दौरान इस टूटे रेलवे ट्रैक पर जबलपुर से हावड़ा जाने वाली शक्तिपुंज एक्सप्रेस आने वाली थी। ट्रेन के आने से पहले एक युवक ने लाल स्वेटर दिखाकर उसको दुर्घटनाग्रस्त होने से बचा लिया। मौके पर ट्रेन करीब आधा घंटा तक खड़ी रही। बाद में मरम्मत कार्य करने के बाद उसे रवाना किया गया।

रेलवे फाटक संख्या 45 व 46 के बीच में कहीं पर पटरी टूटी हुई थी। उसी ट्रैक से शक्तिपूंज एक्सप्रेस आ रही थी। उसी समय सलैयाडीह ग्राम पंचायत निवासी राकेश कुमार पासवान विंढमगज बाजार से रेलवे लाइन होते हुए घर की ओर जा रहा था। राकेश कुमार पासवान ने बताया कि वह जैसे ही बियारी टोला बस्ती पार ही कर रहा था कि रेलवे की पटरी टूटी हुई देख कर घबरा गया। सामने से शक्तिपुंज एक्सप्रेस आ रही थी। जिसे देख कर उसी समय वहां से गुजर रहे प्राथमिक विद्यालय के छात्र जो लाल रंग का स्वेटर पहना था उसे निकलवाया और रेलवे ट्रैक के बगल में खड़ा होकर हिलाने लगा।

चालक को संकेत में बताने पर उक्त शक्तिपुंज चालक ने गाड़ी को रोका जिससे किसी बड़ी दुर्घटना को टाला जा सके। शक्तिपुंज एक्सप्रेस के चालक ने रेलवे स्टेशन विंढमगंज को वॉकी टॉकी सेल फोन के माध्यम से बताया। जिस पर मौके पर पहुंचे पीडब्ल्यूआई ठाकुर प्रसाद ने अपने कर्मचारियों से तत्काल रेलवे लाइन को ठीक कराकर शक्तिपुंज एक्सप्रेस को पार कराया। ट्रेन करीब 30 मिनट तक खड़ी रही। पीडब्लूआई ने कहा कि ठंड के वजह से रेल की पटरी अचानक अपने आप चटक गई थी। जिसे सूचना पर तत्काल मरम्मत कराकर रेलवे लाइन को चालू करा दिया गया है।

Exit mobile version