Site icon Overlook

‘सॉरी बाबू’, आलिया भट्ट फोटोग्राफर से बोलीं लोग बोले- गलती से रणबीर समझ बैठी!

आलिया इतने दिनों से फिल्म के प्रमोशन में बिजी थीं। इसके बाद कास लोगों के साथ मूवी का प्रीमियर भी हुआ। इस बीच उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह पपराजी से माफी मांगती दिख रही हैं। उन्होंने पैप्स को सॉरी बाबू बोला। वीडियो पर लोग तरह-तरह के कॉमेंट्स कर रहे हैं।

संजय लीला भंसाली की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है। फिल्म लंबे वक्त से सुर्खियों में थी। आलिया भट्ट इसकी लीड ऐक्ट्रेस हैं। उनकी दमदार ऐक्टिंग की काफी तारीफ भी हो रही है। फिल्म रिलीज के पहले का उनका एक वीडियो सामने आया है। इसमें आलिया को पपराजी पोज देने के लिए बोलते हैं। हालांकि वह जल्दबाजी में थीं तो फोटोग्राफर्स की रिक्वेस्ट को पोलाइटली मना करती दिख रही हैं। उनसे किसी ने फोटो मांगा तो आलिया बोलीं, ‘सॉरी बाबू’। इस वीडियो को देखकर लोग आलिया की तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, वह कितनी स्वीट है। एक और ने लिखा है, वह प्योर सोल है। कुछ लोगों ने मजे भी लिए हैं। एक यूजर ने लिखा है, लड़की गलती से रणबीर समझ बैठी आपको।

आलिया भट्ट के साथ फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी में अजय देवगन भी हैं। रिव्यूज के मुताबिक उनकी ऐक्टिंग भी काबिलेतारीफ है। आलिया ने फिल्म में गंगूबाई के रोल में फिट बैठने के लिए काफी मदद की है। उन्होंने गुजराती टोन में बोलना सीखा।

Exit mobile version